एप्पल को iPhone को वाटरप्रूफ बताना पड़ा महंगा, कंपनी पर लगा 88 करोड़ रु का जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
हालिया इटली के कंपटीशन रेगुलेटर ने iPhone 8 से लेकर iPhone 11 तक वाटर रेसिस्टेंट के दावे को लेकर एप्पल पर 10 मिलियन यूरो करीब 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल इटली में हुए जांच से पता चला कि iPhone सिर्फ कंट्रोल्ड कंडिशन के तहत रुके हुए और साफ पानी में ही वाटर रेसिस्टेंट रहते हैं, जबकि चलते या बहते पानी में और किसी लिक्विड या मिक्स पानी में iPhone वाटर रेसिस्टेंट नहीं रह पाते।