Apple ने घटा दिया है iPhone 12 के इस वेरिएंट का Production, कंपनी ने आखिर क्यों उठाया ये कदम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
प्राप्त जानकारी के मुताबिक iPhone 12 Mini की बिक्री कंपनी के लिए सिरदर्द बन रही है. iPhone 12 के बाकी सभी वर्जन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरी दुनिया में iPhone 12 Mini के मात्र 6 प्रतिशत फोन ही बिक पाए हैं. अमेरिका की एक फाइनेंस फर्म जेपी मॉर्गन के अनुसार Apple अगले तिमाही में iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. iPhone 12 Mini की कम डिमांड की वजह से कंपनी ने ये अहम फैसला किया है.