x

एप्पल ने जारी की बेस्ट 15 ऐप्स की लिस्ट, वर्क आउट एप Wakeout को मिला बेस्ट एप ऑफ द ईयर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया एप्पल ने क्वालिटी, डिजायन और इस्तेमाल के हर मामले में खरे उतरे बेस्ट 15 ऐप्स की लिस्ट जारी की है। एप्पल ने अपने स्टोर के बेस्ट ऐप वर्क आउट एप Wakeout को बेस्ट एप ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है, वहीं इस लिस्ट में Zoom को आईपैड एप ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। इसके अलावा Fantastical को मैक एप ऑफ द ईयर और Endel एप को एपल वॉच एप ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है।