अमेरिका का फ्लाइट सिस्टम फेल, पूरी तरह सामान्य होने में लगेंगे दो दिन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एयरपोर्ट और एटीसी के कंप्यूटरों में अचानक आई तकनीकी खामियों के बाद अमेरिका में एयरलाइन की सभी उड़ानें रोकी गईं। हालांकि, कुछ घंटे बाद धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ। NOTAM सिस्टम ‘फेल' होने के कारण यह इमरजेंसी आई। NOTAM से ही फ्लाइट्स को टेकऑफ या लैंडिंग की जानकारी मिलती है। NOTAM रियल टाइम डेटा लेकर एयरपोर्ट ऑपरेशन्स या एटीसी को देता है। इसके बाद एटीसी इसे पायलट्स तक पहुंचाते हैं।