जीवन की खोज करने के लिए कल लाल ग्रह पर उतरेगा अमेरिकी यान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
18 फरवरी को मिशन मार्स के तहत नासा का रोवर पर्सवरेंस लाल ग्रह पर उतरेगा। नासा मिशन पर 19,633 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 1,025 किलो वजनी रोवर मंगल पर जीवन तो तलाशेगा ही, अगर खोज सफल रही तो रोवर डाटा पृथ्वी पर भेजेगा भी। इसे वापस लाने के लिए नासा व यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी 2031 सें साझा मिशन भेजेंगे। सैंपल की जांच धरती पर जांच हो सकती है।