x

टाइटैनिक जहाज को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिक ने किया बड़ा खुलासा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

1912 में दुनिया का सबसे खूबसूरत जहाज टाइटैनिक बर्फ की चट्टान से टकराकर डूब गया था जिसके बाद 1985 में इस जहाज के मलबे की खोज की गई थी. दरअसल इस जहाज के मलबे को खोजने वाले रोबर्ट बलार्ड ने खुलासा किया कि टाइटैनिक जहाज का मिलना महज एक इत्तफाक था क्योंकि उस समय अमेरिका ने मुझे समुद्र परमाणु सबमरीन को खोजने के लिए भेजा था जो एक खुफिया मिशन था और टाइटैनिक मिलने के बाद अमेरिका ने टाइटैनिक की खबर को फैला दिया और परमाणु की जानकारी छिप गयीं थी.