अंतरिक्ष में टूटे उपग्रहों की मरम्मत कर सकते हैं रोबोट, अमेरिकी प्रोफेसर ने दी जानकारी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हाल ही में अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ओउ मा ने कहा कि अंतरिक्ष में टूटे उपग्रहों की मरम्मत के लिए मनुष्यों को भेजना काफी महंगा होता है. ऐसे में रोबोट सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं और वे आसानी से इनकी मरम्मत भी कर सकते हैं. वहीं मा अपनी प्रयोगशाला में रोबोटिक नेटवर्क विकसित कर रहे हैं, जो स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं, लेकिन एक कॉमन टास्क पर सहयोग कर सकते हैं.