भारत के साथ इंजन निर्माण की तकनीक साझा करेगा अमेरिकी जीई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी जीई इंजन के निर्माण की तकनीक भारत के साथ करने के लिए तैयार है। डीआरडीओ की गैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट लैब स्वदेशी इंजन के निर्माण में कार्यरत है। प्रयोगशाला भारत में जेट इंजनों के निर्माण के लिए अमेरिकी जीई के साथ सौदे का हिस्सा होगी। इससे देश को विशेषज्ञता हासिल होगी। अमेरिकी कंपनी इंजन के निर्माण की तकनीक साझा कर रही है, जो लागत के हिसाब से 80% है।