भारत से बोला अमेरिका- हूवावे और ZTE को 5G ट्रायल से बाहर रखें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका ने भारत से चीनी कंपनियों को 5G ट्रायल से बाहर रखने को कहा। अमेरिका ने कहा कि चीनी कंपनियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे अपनी सरकार के इशारों पर काम करती हैं। अमेरिकी अफसर ग्रेग कैलबेग बोले- 'हम भारत के 5G नेटवर्क और व्यापक आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर से हुवावे, जेडटीई और अन्य अविश्वसनीय कंपनियों से उपकरणों को हटाने और बाहर करने के लिए भारत को प्रोत्साहित करेंगे।'