इस कंपनी में वर्कर्स को समझा जाता है रोबोट, टॉयलट तक जाने की नहीं है इजाजत
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के ब्रिटेन स्थित गोडाउऩ से चौंकाने वाली खबर आई है. कर्मचारियों को शिफ्ट के दौरान टॉयलेट जाने तक की इजाजत नहीं दी जाती है. यहां तक कि उन्हें प्लास्टिक की बोतलों में ही पेशाब करने को मजबूर किया जाता है. इस स्थिति को सुधाने के लिए इन दिनों ब्रिटेन में स्थित अमेजन के विशाल गोदामों के बाहर करीब 600 कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और CEO बेजोस से कह रहे हैं कि वे रोबोट नहीं हैं.