भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी अमेजन, बनी 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ते हुए अमेजन ने अपने प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अमेजन फायर टीवी स्टिक जैसे हार्डवेयर अब भारत में तैयार किए जाएंगे। अमेजन इंडिया के SVP और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद को वीडियो कॉल पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह भारत में अमेजन इंडिया की पहली मैन्युफैक्चरिंग लाइन होगी।