30 मिनट में डिलीवरी देने के लिए रोबोट-ड्रोन ला रहा Amazon
jyoti ojha
News EditorImage Credit: Shortpedia
Amazon अपनी नई योजना के तहत ऑर्डर को महज 30 मिनट में डिलीवर करने के लिए करीब 35 अरब डॉलर खर्च करने वाला है। पश्चिमी देशों के बाजारों में हॉलिडे सीजन के दौरान प्राइम सदस्यों को एक दिन में डिलीवरी देने के लिए कंपनी अतिरिक्त खर्च करेगी। Amazon कंज्यूमर विभाग के सीईओ के मुताबिक, अगर ड्रोन फ्लीट हो तो कुछ भी आर्डर करके आधे घंटे में उसकी डिलीवरी संभव है।