Amazon ने किया पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म Wondery का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग दिग्गज Spotify पर लेने के लिए, Amazon ने एक अज्ञात राशि के तहत पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म Wondery का अधिग्रहण किया। Wondery एक अंतिम प्रमुख स्वतंत्र पॉडकास्ट नेटवर्क है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, Wondery की वैल्यू करीब 300 मिलियन डॉलर थी। Amazon के अनुसार, सौदे को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। Wondery, Amazon Music का हिस्सा होगा, जिसने सितंबर में पॉडकास्ट सपोर्ट लॉन्च किया था।