x

पोखरण में ALS 50 ड्रोन का सफल परीक्षण, है पूरी तरह स्वदेशी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

भारत ने जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ड्रोन कैमरे से लैस ALS 50 ड्रोन का सफल परीक्षण किया। ड्रोन ने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया। दरअसल, टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड द्वारा निर्मित यह ड्रोन लॉयटरिंग म्यूनेशन जैसी मिसाइल है। संकरी घाटियों, पहाड़ों, जंगलों व दुर्गम क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया यह ड्रोन हथियारों से लैस होकर वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है।