अल्फाबेट की सेल्फ-ड्राइविंग यूनिट वायमो ने 200 कर्मचारियों की छंटनी की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Forbes
अल्फाबेट की सेल्फ-ड्राइविंग यूनिट वायमो ने छंटनी के दूसरे दौर में 200 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी ने अपने कुल कार्यबल के 8 प्रतिशत या 209 कर्मचारियों को निकाल दिया। छंटनी, ज्यादातर इंजीनियरिंग भूमिकाओं में, 'व्यापक संगठनात्मक पुनर्गठन का हिस्सा है जो एक वित्तीय रूप से अनुशासित ष्टिकोण का पालन करता है।' कंपनी को हाल ही में अपनी मूल कंपनी से निवेश प्राप्त हुआ है।