फ्लाइट में भी हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी देगी एयरटेल
Shortpedia
Content Teamभारतीय मित्तल की टेलिकॉम एयरटेल कम्पनी अपने यूजर्स को सैटलाइट तकनीक के जरिए फ्लाइट में भी हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी देगी। इस तकनिकी के लिए एयरटेल ने सीमलेस एलायंस नाम के इस ग्लोबल पार्टनरशिप में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट से हाथ मिलाया है। इस इनोवेशन का ऐलान रविवार को बार्सिलोना में हुआ। एयरटेल कम्पनी के CEO गोपाल विट्टल ने कहा है इस नयी तकनिकी से हम अपने पार्टर्नस की मदद से यूजर्स को जल्द से जल्द इस प्लेटफार्म को पहुंचाने की कोशिश करेंगे।