Airtel ला सकता है सस्ते 4G स्मार्टफोन, घरेलू कंपनियों से चल रही बात
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत में करीब 40 करोड़ लोग फीचर फोन चलाते हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां सस्ते फीचर फोन ला रही हैं। अब एयरटेल बहुत जल्द 4G स्मार्टफोन ला सकता है। इसके लिए एयरटेल की माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन मोबाइल से बात जारी हैं। इसकी कीमत 2,500 रुपये हो सकती है। फोन में इनबिल्ट एयरटेल सिम मिलेगा। फ्री डाटा जैसे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। हालांकि एयरटेल ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की।