एयटेल ने स्वीकारा एप में आया था बड़ा बग, 30 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा को था खतरा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
शनिवार को टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने अपने ऐप में सुरक्षा खामी की बात स्वीकार की है. हालांकि कंपनी ने इस बग को दूर कर दिया है जिसकी वजह से हैकर केवल मोबाइल नंबर के जरिए कस्टमर्स के ईमेल, जन्मदिन, पते और फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते थे. इस बग का पता सिर्फ 15 मिनट में स्वतंत्र सिक्योरिटी रिसर्चर एहराज अहमद ने लगाया था. कंपनी ने बताया, "हमारे एक टेस्टिंग एपीआई में तकनीकी समस्या थी."