अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 5000 किलोमीटर है मारक क्षमता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Postsen
भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का रात में परीक्षण किया। एटमी ताकत वाली यह मिसाइल 5000 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगा सकती है। मिसाइल को कुछ नई तकनीकों से लैस किया गया था, अब वो पहले से हल्की हो गई है। यही वजह है कि मिसाइल का परीक्षण करना पड़ा। ट्रायल ने साबित कर दिया कि अगर जरूरत हुई तो अग्नि-5 की मारक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।