Zoom के बाद Whatsapp को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो लाया Jio Chat , 5 करोड़ लोग कर चुके डाउनलोड
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
JioMeet ऐप के बाद अब रिलायंस जियो ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए JioChat ऐप जारी किया है। जिसको लोग व्हाट्सएप का क्लोन बता रहे हैं क्योंकि दोनों की कलर स्कीम, प्रोडक्ट नेम की प्लेसमेंट, सर्च, कैमरा आइकॉन और चैट, स्टेटस टैब तक सब कुछ एक जैसा ही है। हालांकि JioChat में स्टेटस को स्टोरीज का नाम दिया गया है। अब तक जियो चैट को प्ले स्टोर से 5 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं।