x

आग लगने के बाद Fitbit ने वापस मंगाई स्मार्टवॉच, मिलेंगे 22 हजार रिफंड

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Yahoo

गूगल के स्वामित्व वाली Fitbit ने आग लगने के बाद अपनी स्मार्टवॉच वापस मंगाई। इसके बाद ग्राहकों को 22 हजार का रिफंड मिलेगा। Fitbit Ionic को फिटबिट ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। Fitbit Ionic में एक्टिविटी ट्रैकिंग से लेकर स्लीप ट्रैकिंग तक के फीचर्स हैं। दिसंबर 2021 तक केवल अमेरिका में कंपनी ने 10 लाख से अधिक Fitbit Ionic बेचे हैं। वॉच की 6,93,000 यूनिट की बिक्री हुई।