Android 10 और iOS 13 के बाद अब जीमेल का डार्क मोड फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
किसी भी एप का डार्क मोड फीचर रात में आंखों को आराम देने और मोबाइल की बैटरी सेव करने के काम आता है। अब जीमेल ने भी अपने डार्क मोड फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। 10-15 दिनों में इसका अपडेट सबके पास आ जायेगा। इससे पहले जीमेल का यह फीचर केवल Android 10 और iOS 13 के लिए ही था। गूगल के अनुसार इससे यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।