x

वैज्ञानिकों ने कबूतरों के 40 पंखों से बनाया 'पिजनबोट', खुद तय करता है अपना रास्ता

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हाल ही में स्टेनफोर्ड यूनवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कबूतरों के 40 पंखों से एक फ्लाइंग मशीन बनाई है. इस मशीन का नाम पिजनबोट रखा है. इसके आर्टिफिशियल पैर और अंगुलियां हैं, जिसकी वजह से यह शिकारी पक्षियों की तरह हवा में करतब दिखा सकता है और मजेदार बात यह है कि यह पक्षियों की तरह आवाज भी निकलता है. यह खुद अपना रास्ता तय करने और दिशा बदलने की क्षमता भी रखता है.