इंडियन स्पेस प्रोग्राम के लिए 10911 करोड रुपए का बजट हुआ पास
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter/@AntriX_India
केंद्र सरकार ने स्पेस प्रोग्राम को मजबूती देते हुए 10911 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. इस पैसे से 30 PSLV और 10 नये रॉकेट्स को लॉन्च किया जायेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की. उन्होंने बताया कि इसरो से GSLV के 10 लॉन्चस लेने के लिए 4338 करोड़ रुपये पास किये है. इस कदम के बाद हमे विदेश से आने वाले स्पेयरपार्ट्स पर निर्भर नही होना पड़ेगा. अंतरिक्ष की दुनिया में भारत को इस कदम से बहुत फायदा मिलेगा