x

रूस से टूटी एयरक्राफ्ट डील, देश के डूबे 2 हज़ार करोड़

Shortpedia

Content Team
Image Credit: The National Interest

भारत फाइटर एयरक्राफ्ट रूस से खरीदकर उन देशों की सूची में शामिल होने वाला था जो दुनिया में शक्तिशाली देश होने का दम भरते हैं. इनमें अमेरिका और चीन प्रमुख देश है. लेकिन लगता है भारत का यह सपना सपना ही रहने वाला है. क्योंकि DRDO ने दावा किया है कि यह एयरक्राफ्ट बनाने के लिए उसके पास सभी टेक्नोलॉजी देश में ही मौजूद हैं. इसके बाद रूस के साथ भारत की 9 अरब डॉलर की डील टूट गई है. और उस को दी गई शुरुआती 2 हज़ार करोड रुपए की रकम भी डूब गई है