x

15 साल के बच्चे ने सेना की मदद के लिए बनाया ड्रोन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter

15 साल के हर्षवर्धन झाला ने अपने दिमाग और खोज से बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी फेल कर दिया है. उसने सेना की मदद के लिए 3 ड्रोन तैयार किए हैं. यह ड्रोन लैंडमाइंस का पता लगाकर उनको निष्क्रिय भी कर देंगे. इन्हें बनाने का खर्च 5 लाख रुपये आया है. जिनमे से 2 लाख हर्ष के परिवार ने और बाकी के रुपये राज्य सरकार ने दिए हैं. हर्ष ने गुजरात सरकार से एमओयू भी साइन किया है और वह चाहते हैं कि यह ड्रोन पेटेंट करवा कर अलग-अलग हेड क्वार्टर पर भेजा जाए.