x

GST पर हो चुकी है पहली पीएचडी

Shortpedia

Content Team

खंडवा-हरदा की रहने वाली नेहा व्यास ने 2013 में खंडवा के जीडीसी के प्रोफेसर प्रतापराव कदम के गाइडेंस में की। इसमें उन्होंने कंपनी, जनता और रोजगार से जुड़े नफा-नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई थी। प्रोफेसर कदम के मुताबिक जीएसटी पर यह प्रदेश की संभवत: पहली पीएचडी है। पी1954 में सबसे पहले फ्रांस में जीएसटी लागू हुई। इसके बाद ताइवान, डेनमार्क, कनाडा सहित विश्व के 150 देशों में लागू हो चुका है।