स्कूल में मिल रहीं धमकियों से परेशान 9 वर्षीय छात्रा ने बनाई एंटी बुलिंग ऐप
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
मेघालय, शिलांग के स्कूल में पढ़ने वाली 9 साल की मैदाईबाहुन मॉजा नाम की लड़की ने धमकियों से बचने के लिए 'एंटी बुलिंग मोबाइल एप्लिकेशन' बनाई है, जिसकी मदद से पीड़ित की पहचान उजागर किए बिना ही ऐसी घटनाओं की जानकारी सीधे अधिकारियों तक पहुंचाई जा सकेगी। कक्षा 4 में पढ़ने वाली इस छात्रा ने इसे बनाया है। छात्रा की इस कोशिश की राज्य सरकार ने भी सराहना की है।