73 साल पहले 16 जुलाई को हुआ था दुनिया के पहले परमाणु बम का परीक्षण
Shortpedia
Content TeamImage Credit: News State
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने दुनिया के पहले परमाणु बम का 16 जुलाई 1945 को सफल परीक्षण किया था. इसबबम को बनाने के लिए अमेरिका 1939 से ही प्रयास कर रहा था. मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने इसे बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अल्बर्ट ने इसे बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद अमेरिकी सरकार ने इसे बनाने के लिए 6 हज़ार डॉलर का फंड भी पास कर दिया था. और इस बम को फिर नागासाकी पर फेंका गया था