x

Microsoft पर हुए 73% Cyber ​​Attacks, 79.16% के साथ USA टॉप पर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Computer Security Website Marco Mathew के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर के 73% Microsoft Office Products पर Cyber ​​Attacks हुए। 79.16% Cyber ​​Attacks के साथ USA इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित देश रहा। सबसे ज्यादा Cyber ​​Attacks उसके बाद Netherlands में हुए। Microsoft Office Products के बाद Web Browser 13.47% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जो Cyber ​​Attacks से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। Android, Java, Adobe Flash और PDF पर भी Cyber ​​Attacks हुए।