भूलकर भी गूगल पर सर्च न करें ये 6 चीजें, वरना आपका ही होगा नुकसान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
जब भी हमें किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना होता है हम गूगल की मदद लेते हैं लेकिन गूगल सर्च पर भी एक रेडलाइन लागू होती है, जिसको ध्यान में रखना जरूरी है वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. जी हां गूगल पर भूलकर भी कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन बैंकिंग, सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने, दवाइयों और रोगों के बारे में, वजन कम करने के बारे में और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी जानकारी सर्च न करें.