भारत में 52 हजार ट्विटर अकाउंट्स बैन, 26 लाख वॉट्सऐप नंबर भी हुए बंद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ixbt
चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज, न्यूडिटी और उससे जुड़ी पोस्ट के चलते ट्विटर ने भारत में 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच 52,141 अकाउंट्स बैन किए। ट्विटर ने आतंकवाद समर्थित पोस्ट करने वाले 1,982 अकाउंट्स पर भी एक्शन लिया। दूसरी तरफ, आईटी रूल्स 2021 के तहत मेटा ने भारत में 26 लाख वॉट्सऐप नंबर बंद किए। इस नियम के बाद वे सोशल मीडिया अकांउट्स हटाए गए, जो हिंसक प्रवृत्ति के थे।