आपके मोबाइल में होने चाहिए यह 5 भारतीय ऐप्स, जो हर कदम पर करेंगे आपकी मदद
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी एप्स बैन होने के बाद देश में भारतीय ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ी है। वहीं केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लोगों की सुविधा के लिए काफी संख्या में मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं। इनमें My Gov ऐप, आरोग्य सेतु ऐप, एमपरिवहन ऐप, एमपासपोर्ट सेवा ऐप और उमंग ऐप आदि शामिल हैं। जिनसे आप ऑनलाइन भुगतान से लेकर कई और तरह के काम कर सकते हैं। महिला सुरक्षा को लेकर भी ऐप्स बनाया गया है।