49 साल पहले नील ने रखा था चांद पर पहला कदम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Amar Ujala
20 जुलाई 1969 में ठीक 49 साल पहले नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था. नील ने पूरी मानव सभ्यता की तरफ से पहला कदम रखते हुए एक घोषणा की थी कि यह मनुष्य के लिए छोटा-सा कदम है लेकिन मनुष्यता के लिए बड़ी छलांग है. नील के यान में लगे कैमरे इन पलों को कैद कर रहे थे. नील वहां की मिट्टी के नमूने भी लाए थे. पहले कदम यादगार बनाने के लिए चादं पर अमेरिकी झंडा भी लहराया गया था. यह पल करोड़ो लोगों ने रेडियो पर सुना और टीवी पर देखे थे.