17 साल के हृदयेश्वर ने मल्टीप्लेयर सरक्यूलर चेस बनाया, राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
जयपुर के हृदयेश्वर सिंह भाटी ने महज 9 साल की उम्र में गोलाकार शतरंज तैयार किया। इसे तीन आकारों में बनाया गया। पहले को 6, दूसरे को 12 और तीसरे को 60 लोग एक साथ खेल सकते हैं। इसके लिए हृदयेश्वर को 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें हृदयेश्वर का 85% शरीर ड्यूशिन सिंड्रोम के कारण दिव्यांग है। लेकिन उनका दिमाग वैज्ञानिक का है।