x

आईफोन के हैक होने का खतरा बाकी मोबाइल ब्रांडों से 167 गुना ज़्यादा

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

ब्रिटेन के एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि बाकी मोबाइल ब्रांडों की तुलना में आईफोन के हैक होने का खतरा 167 गुना ज़्यादा है| ब्रिटेन स्थित फोन से संबंधिक मामलों को देखने वाली कंपनी केस 24 डॉट कॉम के टेक एक्सपर्ट ने ये आंकड़े मंथली गूगल सर्च के विश्लेषण से इकट्ठे किए हैं, जिसमें देखा गया कि कितने ब्रिटिश नागरिक विभिन्न ऐप या स्मार्टफोन ब्रांड को हैक करने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं|