देश के 100 रूटों पर जल्द चलेंगी प्लेन जैसी 150 हाईटेक ट्रेन
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
आने वाले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे का कायाकल्प होने वाला है. तेजस और वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन को यात्री पसंद कर रहे हैं. यात्रियों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब रेल मंत्रालय करीब 100 रूट्स पर ऐसी 150 ट्रेनें चलाने की तैयारी में है।तेजस और वंदे भारतलिए कॉल बटन जैसी सुविधा मिलती है।अब इसी तरह की 150 ट्रेनें देशभर में चलाने के लिए रेल मंत्रालय ने पूरा एक्शन प्लान बना लिया है।