चीन से न्यूयार्क तक 13 घंटे का सफर अब सिर्फ 2 घंटे में होगा पूरा
Shortpedia
Content Teamचीन ने आवाज़ की गति से भी पांच गुना तेज चलने वाले जेट प्लेन का निर्माण किया है. चीन के इस हायपरसोनिक जेट की रफ़्तार 6000 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. चायनीज़ अकेडमी ऑफ साइंसेज़ का कहना है कि इस जेट प्लेन के जरिये चीन की राजधानी बीजिंग से न्यूयार्क के बीच 13 घंटे का सफ़र महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकता है. परीक्षण के दौरान इसकी गति 8600 किमी प्रति घंटे पाई गई थी. हालंकि इस जेट प्लेन में सफर का किराया करीब 16 लाख रुपए बताया जा रहा है.