आजादी के बाद सेना में फिर से नियुक्त होंगे 57,000 जवान
Shortpedia
Content Team1947 के बाद पहली बार 57000 सैनिको को फिर से नियुक्त किया जायेगा जिससे सेना को एक नयी मारक क्षमता मिलेगी। लेफ्टिनेंट जनरल डी. बी. शेकटकर (रिटायर्ड) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अब तक कुल 99 सिफारिशे की गई थी जिसमे से 2019 तक 65 सिफारिशें लागू कर दी जाएंगी। उन शिफारिशों में सिग्नल्स एंड इंजीनियरिंग कॉर्प्स और ऑर्डनेंस इकाइयों का पुनर्गठन, कुछ इकाइयों का विलय और मिलिट्री फॉर्म्स को बंद करना शामिल रहेंगी।