हवाई जहाज से भी तेज गति से भारत में दौड़ेगी हाइपरलूप ट्रेन
Shortpedia
Content Teamएक तरफ जहाँ देश में बुलेट ट्रेन की धूम मची है वहीँ हाइपरलूप ट्रेन की भी शुरुआत होने जा रही है. आंध्रप्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस ट्रेन को विजयवाड़ा और अमरावती के बीच 42.8 किलोमीटर के ट्रैक पर चलाया जायेगा. और इसकी स्पीड 1200 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जो की बुलेट ट्रेन और हवाई जहाज से भी ज्यादा होगी. यह ट्रेन मैगनेटिक पवार ट्रैक पर चलेगी जो कैप्सूल नुमा होगा. वहीँ सिंगल बोगी होने के कारण इसमें कम ही लोग सफर कर पाएंगे.