फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में मां की बदौलत दर्ज हुआ युता सुरुओका का नाम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जापान के युता सुरुओका ने करीब 12,580 करोड़ रुपए की ई-कॉमर्स कंपनी केवल इस बात पर खड़ी कर दी कि उनकी मां अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जाना चाहती थी लेकिन वह असफल रही। युता की मां जापान के गांव में दुकान चलाती थीं। आपको बता दें कि युता के इस ई-प्लेटफॉर्म की सफलता के लिए उन्हें फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया है।