x

प्लास्टिक की जगह पेपर बैग में मिलेगा पानी, हैदराबाद के स्टार्टअप ने शुरू की पहल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: the better india

हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप ने प्लास्टिक कचरे और पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर प्लास्टिक बोतल की जगह इको-फ्रेंडली बोतलों में पानी देने की कवायद शुरू की। दरअसल, प्लास्टिक बोतलों में से 10% से भी कम की रिसाइक्लिंग हो पा रही है। बता दें पेपर बैग के पानी के 5 लीटर डिब्बे की कीमत 75 रुपये और 20 लीटर डिब्बे की कीमत 120 रुपये है। अस्पताल और होटलों से सप्लाई शुरू हुई।