अल्ट्रा वायलेट-सी किरणों के इस्तेमाल से होगा जानलेवा वायरस का खात्मा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
उदयपुर में एक स्टार्टअप ने दो तरह के लैम्पनुमा डिवाइस को ईजाद किया। जिससे सब्जी, कपड़े, मोबाइल या और कोई भी चीज संक्रमण-मुक्त की जा सकेगी। अल्ट्रा वायलेट-सी किरणें चीज़ों को संक्रमण-मुक्त करती हैं। 'मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड' की सोच से दोनों डिवाइस का उत्पादन शुरू हुआ है। इस स्टार्टअप को वॉकल फोर लोकल बनाया जा रहा है। इसके लिए पेटेंट इंडिया को भी आवेदन किया गया है।