इसरो की व्यवसायिक कंपनी को बंगलूरू की स्टार्टअप कंपनी को 1.2 अरब डॉलर चुकाने का आदेश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी अदालत ने इसरो की व्यावसायिक शाखा कंपनी एंट्रिक्स को डील तोड़ने के मामले में बंगलूरू की स्टार्टअप देवास मल्टीमीडिया को 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 90 अरब रुपये चुकाने का आदेश दिया। एंट्रिक्स ने फरवरी 2011 में देवास के साथ सैटेलाइट निर्माण और लॉन्चिंग की डील तोड़ी थी। एंट्रिक्स कारपोरेशन से देवास मल्टीमीडिया कॉर्पोरेशन को 56.25 करोड़ डॉलर का मुआवजा और ब्याज समेत कुल 1.2 अरब डॉलर चुकाने को कहा गया।