अमेरिका स्थित Dairy.com ने भारतीय Dairytech स्टार्टअप Mr.Milkman का अधिग्रहण किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: inc42
अमेरिका स्थित Dairy.com ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया और Dairytech स्टार्टअप Mr.Milkman का अधिग्रहण किया। मिस्टर मिल्कमैन एक डेयरी सप्लाई चेन सास प्लेटफॉर्म है जो डेयरी कंपनियों को उत्पादन के पहलुओं का प्रबंधन करने में मदद करता है। भारतीय डेयरी उद्योग 11,357 अरब रुपए का है। दरअसल, मिस्टर मिल्कमैन 60 से अधिक भारतीय डेयरी ब्रांडों को डेयरी वितरण, आपूर्ति श्रृंखला, ग्राहक सदस्यता और वितरण अनुरोधों के पहलुओं का प्रबंधन करने में मदद करता है।