विदेशी फंडिग की मदद से IIT कानपुर से पास आउट दो दोस्तों ने बनाया ट्रांसपोर्ट प्लेटफॉर्म ऐप 'वाहक'
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
IIT कानपुर से पास आउट करण साहा और विकास चन्द्रावत ने एक ऐसा ऐप विकसित किया। जिसकी मदद से गाड़ी मालिक और ट्रांसपोर्टर एक दूसरे से जुड़े रह सकते है। जिससे उनके बीच गाड़ियों की डिमांड, रेट और बुकिंग जैसी चीजों में पारदर्शिता बनी रहे। 'वाहक' नामक इस ऐप के लिए उन्हें एक विदेशी कम्पनी से फंडिग प्राप्त हुई है। इस ऐप से होने वाली अर्निंग ऐड पर निर्भर करेगी।