सुनील शेट्टी ने एडटेक स्टार्टअप KLASSROOM EDUTECH में किया इन्वेस्टमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Entrepreneur
अभिनेता सुनील शेट्टी ने एडटेक स्टार्टअप KLASSROOM EDUTECH में निवेश किया है। अलका जावेरी, ध्रुव जावेरी, और धुमिल जावेरी द्वारा शुरू किया गया यह स्टार्टअप कक्षा 6 से 12 तक, आईआईटी जेईई, नीट, सीए और सीएस की पढ़ाई करता है। 150 ऑफलाइन सेंटर्स के जरिए 500 शहरों में 60,000 से अधिक छात्र KLASSROOM EDUTECH पर पढ़ते हैं। इस स्टार्टअप ने अब तक कुल 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।