युवाओं के लिए खुशखबरी, 12 महीनों में 200 सीनियर एग्जिक्यूटिव्स हायर करेंगी देशी-विदेशी स्टार्टप्स कंपनियां
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में सर्च फर्म RGF एग्जिक्यूटिव सर्च इंडिया ने बताया कि भारत में अमेरिका के 3 स्टार्टअप्स देश में कारोबार शुरू करने के इरादे से सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को हायर करने की सोच रहे हैं. इसका जिम्मा RGF को मिला है. इस आधार पर अगले 1 साल में अलग-अलग फंडिंग स्टेज वाली कंपनियां मिलकर 200 CXO हायर कर सकती हैं. हालांकि इन स्टार्टअप्स पर आर्थिक सुस्ती का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, वैश्विक औऱ घरेलू निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.