Fintech, Skilling और Livelihoods में डील करने वाले स्टार्टअप्स को मिलेंगे 25 लाख रुपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
CIIE और IIM Ahmedabad ने आज घोषणा की है कि जो भारतीय स्टार्टअप्स Fintech, Skilling और Livelihoods में काम करके निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करते हैं, उन्हें 25 लाख तक की मदद दी जाएगी। IIM Ahmedabad और CIIE के Bharat Inclusion Initiative की परियोजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक स्टार्टअप 24 अक्टूबर, 2019 से पहले CIIE की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।