स्टार्टअप्स में जनवरी से मार्च के बीच 9,400 कर्मचारियों की छंटनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
मंदी के कारण भारत में भी स्टार्टअप्स में काफी छंटनी हुई। रिक्रूटमेंट फर्म करियरनेट के मुताबिक, फंड की कमी के कारण जनवरी से मार्च के बीच 9,400 कर्मचारियों की छंटनी हुई। इस वर्ष फंडिंग में 71.6% की कमी आई है, जिससे स्टार्टअप्स के पास नकदी की कमी हो गई है और वे इंप्लायज हायर करने में असमर्थ हैं। Byju's, Unacademy, ShareChat, MyGate और GoMechanic जैसी कंपनियों ने भी छंटनी की।